Xiaomi Flagship Smartphone 14 Ultra: स्मार्टफोन मार्केट में बड़ा धमाका। ग्राहकों के लिए नया स्मार्टफोन। चाइनीज कंपनी Xiaomi ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 14 Ultra को चीन में लॉन्च किया है।
पुराने मॉडल की तुलना में 136 प्रतिशत ज्यादा लाइट कैप्चर करेगा और Xiaomi 14 Pro की तरह Same Variable Aperture ऑफर करेगा।
कैमरा सेंट्रिक
ये एक Camera Setting स्मार्टफोन है, जिसमें Leica Summilux Optical Lenses दिया गया है। Xiaomi 14 Ultra की शुरुआती कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 6,499 (लगभग 75,000 रुपये) रखी गई है।
वहीं, इसके टॉप 16GB + 1TB टाइटेनियम वेरिएंट की कीमत CNY 8,799 (लगभग 1,03,250 रुपये) तय की गई है। फोन को Blue, Black और White Colour ऑप्शन में पेश किया गया है।
फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग 25 फरवरी को की गई
फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग 25 फरवरी को की गई है। इस स्मार्टफोन में 120 एचझेड रिफ्रेश रेट और 3000नीटस पीक ब्राइटनेस के साथ 6.73-इंच क्वॉड एचडी (3200 × 1440 Pixel) LTPO अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 16GB तक lpddr5x रैम और अड्रेनो 750 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है।
ये फोन Android14 बेस्ड हायपर ओएस पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में लेइका ट्यून्ड क्वॉड-कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 1-इंच सेंसर के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा है। साथ ही इसमें 3.2एक्स ऑप्टिकल जूम और 5X ऑप्टिकल जूम के साथ दो और 50एमपी के कैमरे दिए गए हैं।
सिक्योरिटी के लिए फोन में In-Display Fingerprint Sensor भी मौजूद है। इसमें डोल्बी अटमोस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए ये फोन IP68 रेटेड है।
इसके अलावा 50MP का एक Ultra-Wide Angle Camera भी मिलता है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5,300 एमएएच की है और यहां 90W Fast Charging Support भी दिया गया है। ग्राहकों के लिए और भी अनेक सुविधाएं इस स्मार्टफोन में उपलब्ध हैं।