32, 40, और 43 इंच साइज में Xiaomi ने लॉन्च की Smart TV, जानें कीमत

Central Desk
3 Min Read

Xiaomi has Launched a new Smart TV Series : Xiaomi ने भारत में एक नई Smart TV Series लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन मॉडल पेश किए हैं।

इसमें आपको अलग-अलग Screen Size का ऑप्शन मिलता है। Xiaomi की लेटेस्ट Smart TV A सीरीज का हिस्सा है। इसमें कंपनी ने डॉल्बी ऑडियो, गूगल टीवी और दूसरे खास फीचर्स दिए हैं।

32, 40, और 43 इंच साइज में Xiaomi ने लॉन्च की Smart TV, जानें कीमत Xiaomi has launched a new smart TV series in India. The company has introduced three models in this series. Xiaomi launches Smart TV in 32, 40, and 43 inch sizes, know the price

Xiaomi ने भारत में एक नई smart TV सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन मॉडल पेश किए हैं। इसमें आपको अलग-अलग स्क्रीन साइज का ऑप्शन मिलता है। Xiaomi की Latest Smart Tv A सीरीज का हिस्सा है। इसमें कंपनी ने Dolby Audio, Google TV और दूसरे खास फीचर्स दिए हैं।

Xiaomi Smart TV A Series Specifications

32, 40, और 43 इंच साइज में Xiaomi ने लॉन्च की Smart TV, जानें कीमत Xiaomi has launched a new smart TV series in India. The company has introduced three models in this series. Xiaomi launches Smart TV in 32, 40, and 43 inch sizes, know the price

- Advertisement -
sikkim-ad

Xiaomi Smart TV A Series के स्पेक्स पर नजर डालें तो इन स्मार्ट टीवी में 32 इंच से लेकर 43 इंच तक Display Size का ऑप्शन मिल जाता है। तीनों टीवी में 178 डिग्री तक व्यूइंग एंगल दिया गया है।

टीवी में विविड पिक्चर इंजन है और 60Hz का रिफ्रेश दिया गया है। साउंड की बात करें तो इनमें 20W के स्पीकर हैं जिनके साथ Dolby Audio और DTS Virtual: X का सपोर्ट है। बड़ी स्क्रीन पर गेमिंग पसंद करने वालों के लिए कंपनी ने इनमें लो-लेटेंसी मोड दिया है।

प्रोसेसिंग की बात करें तो TV में क्वाडकोर A35 प्रोसेसर लगा है। इसमें 1। 5GB रैम दी गई है और 8GB स्टोरेज है। टीवी में बिल्टइन क्रॉमकास्ट और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इनमें Google TV का सपोर्ट है।

टीवी का रिमोट Bluetooth Connectivity को सपोर्ट करता है। इसमें अन्य फीचर्स जैसे Quick Mute और Quick Wake भी दिए गए हैँ। अन्य Connectivity ऑप्शंस में डुअल बैंड WiFi, Bluetooth 5, 2 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट, और एक 3। 5mm जैक दिया गया है।

Xiaomi Smart TV A Series Price

32, 40, और 43 इंच साइज में Xiaomi ने लॉन्च की Smart TV, जानें कीमत Xiaomi has launched a new smart TV series in India. The company has introduced three models in this series. Xiaomi launches Smart TV in 32, 40, and 43 inch sizes, know the price

Xiaomi Smart TV A सीरीज में आपको तीन स्क्रीन ऑप्शन मिलते हैं। इसका 32-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट 14,999 रुपये में आता है।

वहीं 40-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट को आप 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 43-inch वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। इन सभी को आप mi.com, Mi Homes, फ्लिपकार्ट और दूसरे रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।

सेल की शुरुआत 25 जुलाई से होगी। आप 32-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट को Introductory Price पर खरीद सकते हैं। इसका Introductory Price 13,999 रुपये है। कंपनी 1500 रुपये का डिस्काउंट ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और क्रेडिटा कार्ड EMI Transaction पर दे रही है।

Share This Article