Xiaomi दे रहा 10 हजार रुपये से कम में Smart TV खरीदने का मौका, क्रिसमस सेल में मची लूट

इस खास मौके को कंपनी यूजर्स के साथ सेलिब्रेट करते हुए कई सारे प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। वहीं, अगर आप एक नया टीवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस सेल को आप मिस नहीं कर सकते

News Aroma Media
3 Min Read

Christmas Sale in Xiaomi website: शाओमी (Xiaomi) की Website पर अभी से ही Christmas की रंगत दिख रही है। वेबसाइट पर Christmas सेलिब्रेशन की शुरुआत हो गई है।

इस खास मौके को कंपनी यूजर्स के साथ सेलिब्रेट करते हुए कई सारे प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट (Bumper discount) दे रही है। वहीं, अगर आप एक नया टीवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस सेल को आप मिस नहीं कर सकते।

SALE में 32 इंच वाला Redmi Smart Fire TV MRP से बेहद सस्ते दाम में मिल रहा है। इस टीवी की MRP 24,999 रुपये है, लेकिन सेल में इसकी कीमत घट कर 11,499 रुपये हो गई है।

Xiaomi दे रहा 10 हजार रुपये से कम में Smart TV खरीदने का मौका, क्रिसमस सेल में मची लूट - Xiaomi is giving the opportunity to buy Smart TV for less than 10 thousand rupees, loot in Christmas sale

TV की फीचर्स

TV में आपको 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन (Pixel Resolution) के साथ 32 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। फोन में Offer किया जाने वाला यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। पिक्चर क्वॉलिटी को बेहतर बनाने के लिए इस TV में विविड पिक्चर इंजन भी दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस डिस्प्ले का व्यूइंग ऐंगल (Viewing Angle) 178 डिग्री का है। दमदार साइंड के साथ टीवी में ड्यूल स्पीकर सिस्टम दिया गया है। यह 20 वॉट का साउंड आउटपुट और डॉल्बी ऑडियो Offer करता है। इससे इस TV का साउंड थिएटर जैसा हो सकता है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो TV में आपको 1GB रैम और 8GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Mali G31 MP2 GPU के साथ कॉर्टेक्स A35 क्वॉड कोर चिपसेट दे रही है।

एलेक्सा वॉइस रिमोट (Alexa Voice Remote) के साथ आने वाले इस TV में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac (2×2 MIMO), ब्लूटूथ 5.0, दो USB 2.0, एक ईथरनेट, 2 HDMI, Earphones और 1 ऐंटेना दिया गया है।

Xiaomi दे रहा 10 हजार रुपये से कम में Smart TV खरीदने का मौका, क्रिसमस सेल में मची लूट - Xiaomi is giving the opportunity to buy Smart TV for less than 10 thousand rupees, loot in Christmas sale

10 हजार रुपये से कम में खरीदें TV

TV खरीदने के लिए अगर आप ICICI नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 2 हजार रुपये का इंस्टेंट Discount भी मिलेगा। इस Discount के साथ TV  की कीमत 9,499 रुपये हो जाएगी। ऐसे में Xiaomi की क्रिसमस सेल (Christmas Sale) में आप इस TV को 10 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं।

Share This Article