स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 120 हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ शाओमी Xiaomi Mi 11 हुआ लॉन्च

News Aroma Media
2 Min Read

बीजिंग: शाओमी ने चीन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 120 हट्र्ज डिस्प्ले से लैस एमआई 11 को लॉन्च कर दिया है।

एमआई 11 के 8जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन यानि कि 44932.85 रुपये रखी गई है, जबकि इसके अगले वेरिएंट 8जीबी प्लस 256 जीबी की कीमत 4,299 युआन यानि कि 48303.66 रुपये रखी गई है।

128जीबी प्लस 256 जीबी के साथ इसके तीसरे मॉडल को 4,699 युआन के साथ मार्केट में उतारा गया है, जिसकी कीमत भारतीय मुद्रा के हिसाब से 52798.06 रुपये है।

जीएसएमएरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी बिक्री 1 जनवरी से शुरू होने वाली है।

इस डिवाइस को छह अलग-अलग रंगों में पेश किया जाएगा, जिनमें ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, खाकी वेगन लेदर, पर्पल लेदर सहित एक स्पेशल एडिशन शामिल है, जिसमें लेई जून का ऑटोग्राफ है।

- Advertisement -
sikkim-ad

शाओमी का यह नया मॉडल स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 128जीबी रैम और 256जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज दी गई है।

स्मार्टफोन को 6.81 इंच की डब्ल्यूक्यूएचडी (3200 1440 पिक्सल) रेजोल्यूशन एमोलेड स्क्रीन, एचडीआर10प्लस सपोर्ट, पी3 कलर स्पेकट्रू और कॉनिर्ंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ पेश किया गया है।

इसमें 1/1.33 इंच के बड़े सेंसर, 7पी लेंस और एफ/1.85 अपर्चर के साथ एक 108एमपी का प्राइमरी रियर कैमरा है और साथ ही 13 मेगापिक्सल का एक वाइड-एंगल लेंस सेंसर भी शामिल है, जो 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है।

इन कैमरों से आप 24/30एफपीएस पर 8के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

इसमें सामने की ओर एक 20एमपी का कैमरा भी है।

सॉफ्टवेयर की जहां तक बात है, तो शाओमी का यह नया मॉडल ऐसा पहला स्मार्टफोन है, जो एमआईयूआई 12.5 अपडेट से लैस है, जिसमें कई नए तरह के वॉलपेपर और नोटिफिकेशन साउंड शामिल होंगे।

डिवाइस में 55 वार्ट वायर्ड चाजिर्ंग, 50 वार्ट वायरलेस चाजिर्ंग और 10 वार्ट रिवर्स वायरलेस चाजिर्ंग सपोर्ट के साथ 4,600 एमएएच की बैटरी दी गई।

Share This Article