Xiaomi Redmi 13C: Smart Fone प्रेमियों के लिए महत्वपूर्ण खबर। Xiaomi ने पिछले साल दिसंबर में भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Redmi 13C लॉन्च किया था।
हालांकि लॉन्च के तीन माह में फोन की कीमत में कटौती कर दी गई है। ऐसे में अब कोई भी इस Latest Launch Smartphone को खरीद पाएगा।
बता दें कि यह एक बजट Smartphone है, जो पहले से 1000 रुपये सस्ता हो गया है। ऐसे में अगर नया बजट Smartphone खरीदने की सोच रहे हैं, तो Redmi 13C एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। फोन तीन वेरिएंट 4GB, 6GB और 8GB RAM ऑप्शन में आता है। जबकि फोन में 128GB स्टोरेज दिया जा रहा है।
फोन की नई कीमत
Xiaomi Redmi 13C के 4GB+ वेरिएंट को 8,999 रुपये में लॉन्च किया है, जिसमें 1,000 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद नई कीमत 7,999 रुपये हो गई है। फोन स्टारडस्ट ब्लैक, स्टारफ्रॉस्ट व्हाइट और Starshine Green Color Option में आता है।
Redmi 13C के स्पेसिफिकेशन
Redmi 13C में 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो 600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में Helio G85 मोबाइल चिपसेट दिया गया है। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।
फोन Android 13 Operating System बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है। फोन के रियर में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। साथ ही 2MP का अन्य कैमरा दिया गया है, जबकि फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है।