Xiaomi SU7 Launch : इंडियन मार्केट (Indian Market) में आई बिल्कुल नई कार, मगर यह किसी कार कंपनी नहीं, बल्कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का प्रोडक्ट है।
Xiaomi ने गुरुवार (29 फरवरी 2024) को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) SU7 लॉन्च कर दी। SU7 सेडान को Xiaomi के CEO ली जुन (Lei Jun) ने एक इवेंट में पेश किया।
उन्होंने बताया कि नई Xiaomi SU7 सेडान बाजार में Tesla Model 3 को टक्कर देगी। और मई 2024 में Xiomi की इलेक्ट्रिक कार चीन (China) में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
Xiaomi के CEO ने कार को लेकर दावा किया, Xiaomi ने निवेश को 10 गुना करने का फैसला किया है। फंडामेंटल कोर टेक्नोलॉजीज के डिवेलपमेंट से शुरू करके और एक शानदार व्हीकल बनााने की प्रतिबद्धता तक।
Xiaomi का लक्ष्य 15-20 सालों में कोशिश करके दुनिया के टॉप-5 ग्लोबल ऑटो निर्माता में शामिल होने का है।’
रफ्तार है बेहद ही कमाल
Xiaomi SU7 को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 2.78 सेकेंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार (Speed) पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम स्पीड 265 KM प्रति घंटा है।
इसकी डुअल मोटर्स से 637 हॉर्सपावर (Horsepower) मिलने का दावा है। और यह पीक टर्बो का 838 न्यूटन मीटर जेनरेट करती है।
बता दें कि ये सभी आंकड़ें टॉप मॉडल के बारे में हैं और इसे Tesla के नए साइबरट्रक की तरह 800 वोल्ट आर्किटेक्टर से पावर मिलेगी।
Xiaomi का दावा है कि आपके द्वारा चुने गए ट्रिम लेवल के आधार पर 700 से 900 किलोमीटर के बीच रेंज मिल जाएगी।
बता दें कि इस सेडान कार की लंबाई 5 मीटर है। जबकि चौंड़ाई दो मीटर और इसमें तीन मीटर का व्हीलबेस मिलता है।
Xiaomi ने बार्सिलोना में आयोजित हुए MWC 2024 में इस कार के तीन कलर ऑप्शन का ऐलान किया था। और अब कंपनी ने 6 और नए कलर वेरियंट की जानकारी दी है यानी अब शाओमी SU7 सेडान कार कुल 9 कलर (Colour) में आएगी।
दिल जीत लेंगे इसके शानदार फीचर्स
अहम फीचर्स (Features) की बात करें तो Xiaomi की इस कार में वाटर ड्रॉप हेडलाइट्स, हालो टेल लाइट्स, एक्टिव रियर स्पॉइलर और एक हिडन डोर हैंडल मिलता है।
कार में Xiaomi का Hyper OS है जिससे इसे शाओमी के फोन, टैबलेट, होम डिवाइसेज के साथ कनेक्ट करना आसान होगा।
इस कार में कई हाई-टेक फीचर्स जैसे मल्टीपल स्क्रीन (Multiple Screens) के साथ रैपअराउंड कॉकपिट, ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स (Driver Assistant Feature) आदि दिए गए हैं।
कीमत
Xiaomi SU7 के बेस मॉडल में 73.6 kWh बैटरी मिलती है जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह 700 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। इस कार में अधिकतम 210 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड मिलेगी। इसकी कीमत 215,900 चीनी युआन (करीब 24,90,413 रुपये) है।
वहीं SU7 Pro मॉडल में 94.3 KWh बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि 830 किलोमीटर की रेंज मिलगी। इसका दाम 245,900 युआन (करीब 28,36,464 रुपये) है।
अन्य कारों के मुकाबले काफी सस्ता
वहीं टॉप-एंड SU7 मैक्स मॉडल में 101 KWh बैटरी दी गई है जिससे Xiaomi ने 900 किलोमीटर की रेंज का दावा किया है। इस मॉडल की कीमत 299,900 युआन (करीब 34,59,356 रुपये) है। तुलना करने पर इस ग्रेड की अन्य कारें इससे महंगी हैं।