Xiaomi के नए शानदार प्रोडक्ट की लॉन्चिग 29 मार्च को होगा खास इवेंट

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली मशहूर कंपनी शाओमी अपने ग्राहकों के लिए कुछ नए उत्पाद लाने की तैयारी में है।

 कंपनी ने घोषणा की है कि वह 29 मार्च को अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है। शाओमी के इस इवेंट का नाम- स्पार्किंग न्यू प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट है। यह इवेंट कंपनी की होम कंट्री यानी चीन में आयोजित किया जाएगा।

इसके अलावा कंपनी इसी दिन 2021 न्यू प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट भी करने वाली है। यह एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट होगा।

इस वर्चुअल लॉन्च इवेंट की शुरुआत शाम 7:30 से बजे होगी। शाओमी इस इवेंट में कौन से नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी बाहर नहीं आई है।

माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कंपनी इस लॉन्च इवेंट के खास प्रोडक्ट्स को टीज करना शुरू करेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

शाओमी की हमेशा ही अपने इवेंट और लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स को चर्चा में रखने के लिए धीरे-धीरे नई जानकारी सामने लाती है ताकि यूजर्स की एक्साइटमेंट को बरकरार रखा जा सके।

अफवाहों की मानें तो शाओमी इस इवेंट में कुछ हाई-एंड डिवाइसेज लॉन्च कर सकती है।

इवेंट में कंपनी अपनी पॉप्युलर एमआई11 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन- एमआई11 प्रो और एमआई11 लाइट को भी लॉन्च कर सकती है।

इस बात की भी काफी चर्चा हो रही है कि कंपनी नए प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर सकती है। शाओमी का फोल्डेबल स्मार्टफोन एमआई एमआईएक्स लाइनअप का हो सकता है।

29 मार्च को होने वाला यह इवेंट इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि कंपनी इसमें नए फ्लैगशिप एमआई नोटबुक प्रो को लॉन्च कर सकती है।

कंपनी ने पिछले हफ्ते इस अपकमिंग लैपटॉप का एक टीजर पोस्टर भी शेयर किया था। टीज किए गए पोस्टर के हिसाब से मी नोटबुक प्रो 2021 काफी पतला होगा।

Share This Article