बाजार में आ गए Xiaomi के दो नए स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और प्राइस…

सीरीज में दो मॉडल Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro शामिल हैं। दोनों ही फोन शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस हैं, जिन्हें हाल ही में लॉन्च किया गया है

News Aroma Media
3 Min Read

New Xiaomi Smartphones Launched: Xiaomi ने अपने दो सबसे पावरफुल स्मार्टफोन (Powerful Smartphone) को लॉन्च कर दिया है।

सीरीज में दो मॉडल Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro शामिल हैं। दोनों ही फोन शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस हैं, जिन्हें हाल ही में लॉन्च किया गया है।

बाजार में आ गए Xiaomi के दो नए स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और प्राइस…-Two new smartphones of Xiaomi have arrived in the market, know the features and price…

Xiaomi 14 के फीचर्स

इस फोन में 6.36-इंच 1.5K OLED 12-बिट 120 हर्ट्ज डिस्प्ले है, जिसमें 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस (Peak Brightness) का सपोर्ट मिलता है।

फोन 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है और यह शाओमी के नए HyperOS Operating System पर चलता है। फोन में 16GB तक रैम और 1TB तक का स्टोरेज मिलता है। फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बाजार में आ गए Xiaomi के दो नए स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और प्राइस…-Two new smartphones of Xiaomi have arrived in the market, know the features and price…

मिलता है वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट

फोन में 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट (Wireless Charging Support) के साथ 4610mAh की बैटरी मिलती है। इसमें 10W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

Photography के लिए, स्मार्टफोन में पीछे की तरफ OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा + 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड लेंस + 50 मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस (Telephoto Lens) मिलता है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग (Selfie and video calling) के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए, Device में Wi-Fi  7, ब्लूटूथ 5.4, NFC और एक USB-C 3.2 जेन 1 पोर्ट मिलता है।

बाजार में आ गए Xiaomi के दो नए स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और प्राइस…-Two new smartphones of Xiaomi have arrived in the market, know the features and price…

कलर आप्शन

दोनों स्मार्टफोन क्लासिक ब्लैक, रॉक ब्लू, स्नो माउंटेन पिंक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं और वर्तमान में Pre-Orderके लिए उपलब्ध हैं। भारत में Xiaomi 14 सीरीज के लॉन्च के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

मॉडल की कीमत

Xiaomi 14 के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 45,000 रुपये), 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 (लगभग 48,000 रुपये), 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,599 (लगभग 52,000 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 (लगभग 56,000 रुपये) है।

बाजार में आ गए Xiaomi के दो नए स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और प्राइस…-Two new smartphones of Xiaomi have arrived in the market, know the features and price…

दूसरी ओर, Xiaomi 14 Pro के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 (लगभग 56,500 रुपये) है, जबकि इसके 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत (Variant price) CNY 5,499 (लगभग 62,000 रुपये), 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग 68,000 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (लगभग 74,000 रुपये) है।

Share This Article