रांची: जेवियर समाज सेवा संस्थान (XISS) का 62वां दीक्षांत समारोह (Convocation) 6 मई को आयोजित किया जा रहा है।
इसमें बैच 2021-2023 के 253 स्नातक विद्यार्थी, अपना PGDM प्रमाणपत्र (PGDM Certificate) प्राप्त करेंगे।
वहीं सभी चार प्रोग्राम के 22 शीर्ष रैंक धारकों को पदक और 5 विद्यार्थी को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
मनीष शर्मा, चेयरमैन, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया एंड साउथ एशिया, समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
इस वर्ष का फादर माइकल वैन डेन बोगार्ट एसजे मेमोरियल अवार्ड (Father Michael van den Bogart SJ Memorial Award), प्रतिष्ठित एलुमनाई अवार्ड- सौम्य मुखर्जी, निदेशक, एशिया पैसिफिक लीडर, ग्लोबल ट्रान्सफर प्राइसिंग सेंटर, डेलोइट हैस्किंस एंड सेल्स LLP, फाइनेंशियल मैनेजमेंट प्रोग्राम (Financial Management Program) के 2005-07 बैच को दिया जाएगा।
24 विद्यार्थियों के बीच 7.2 लाख रुपए का संस्थागत स्कॉलरशिप
समारोह में 24 विद्यार्थियों के बीच 7.2 लाख रुपए की संस्थागत स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी।
इनमें फादर माइकल वैन डेन बोगार्ट एसजे मेमोरियल स्कॉलरशिप SC/ST वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए, फादर माइकल अल्बर्ट विंडी एसजे मेमोरियल स्कॉलरशिप मेधावी विद्यार्थियों के लिए और फादर लुइस फ्रेंकेन एसजे मेमोरियल स्कॉलरशिप सभी श्रेणियों के विद्यार्थियों के समग्र प्रदर्शन के लिए शामिल है।
शिक्षक व कर्मी के लिए विशेष सम्मान समारोह
15 वर्ष और अधिक, 20 वर्ष और उससे अधिक, 25 वर्ष और उससे अधिक की सेवा की तीन श्रेणियों के तहत 34 शिक्षक व कर्मी के लिए एक विशेष सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
विषयवार डिग्री प्रमाणपत्र की संख्या ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में- 69, रूरल मैनेजमेंट में- 65, फाइनेंशियल मैनेजमेंट- 59, मार्केटिंग मैनेजमेंट में- 60, है।
इसके अलावा गोल्ड मेडल- 11, सिल्वर मेडल- 7, कांस्य पदक- 4, दिए जाएंगे।
साथ ही, 5 विद्यार्थियों के बीच 1,67,000, रुपये के नकद पुरस्कार बांटें जाएंगे।
इसके अलावा संस्थागत स्कॉलरशिप के तहत 24 विद्यार्थियों के बीच 7.2 लाख रुपये की स्कॉलरशिप बांटी जाएगी।