Yamaha Grand Filano 125cc Scooter : Yamaha ने अपना ग्रैंड फिलानो 125सीसी स्कूटर (Yamaha Grand Filano 125cc Scooter) लॉन्च कर दिया है। हालांकि फिलहाल यह केवल इंडोनेशिया में ही लॉन्च किया गया है।
अगर यह भारत में आता है तो इसका सीधा मुकाबला होंडा Activa 125CC होगा लेकिन फिलहाल भारत में लॉन्च किए जाने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इंडोनेशिया (Indonesia) में इसके नियो वेरिएट (Base) की कीमत IDR 27 मिलियन (लगभग 1.46 लाख रुपये, ऑन रोड) और लक्स वेरिएंट की कीमत IDR 27.5 मिलियन (लगभग 1.48 लाख रुपये, ऑन रोड) है।
अगर Looks की बात करें तो यह देखने में भारत में बेचे जाने वाले Yamaha Fascino का Upgrade Version जैसा लगता है।
भारत में फसिनो की कीमत
बता दें कि भारत में Fascino की कीमत करीब 79 हजार रुपये से 90 हजार रुपये के बीच है। Grand Philano का Look काफी अपीलिंग लगता है। Fascino की तुलना में यह अधिक प्रीमियम पेशकश है।
Led Headlight के साथ इसके Apron पर डायमंड-शेप्ड वर्टिकल LED एलिमेंट है, जो देखने में काफी आकर्षक लगता है। इसमें वर्टिकल LED Taillight और LED indicator मिलते हैं।
हैजर्ड लाइट फंक्शन (Hazard Light Function) भी ऑफर किया गया है। हालांकि, पूरे स्कूटर पर क्रोम एलिमेंट नहीं है। इसके बजाय, स्पोर्टी अपील जोड़ने के लिए कुछ एलिमेंट्स को ब्लैक कलर में रखा गया है।
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 4.4 लीटर
इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी (Mild-Hybrid Technology) के साथ 125cc का इंजन दिया गया है, जो लगभग 8 bhp और 10.4 Nm आउटपुट देता है। बता दें यह सेटअप भारत में बिकने वाले फसिनो में भी मिलता है।
इसमें Start/Stop Function भी मिलता है। इसमें Front Apron-Mounted Fuel फिलर कैप मिलता है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 4.4 लीटर की है। स्कूटर में 27 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
Gadgets को चार्ज करने के लिए Front Apron में 12V चार्जिंग सॉकेट भी है। इसमें 12 इंच के Alloy wheel मिलते हैं।