यशवंत सिन्हा ने कहा- पीएम मोदी भाजपा के डर्टी ट्रिक्स विभाग के प्रमुख

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के नेता यशवंत सिन्हा ने कहा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारी मतों से चुनाव जीतेंगी। ‘दीदी’ के आगे सुवेंदु अधिकारी कहीं नहीं ठहरेंगे।

ममता और सुवेंदु दोनों नंदीग्राम सीट से आमने-सामने हैं। कभी भाजपा के दिग्गज नेताओं में शुमार यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भाजपा के डर्टी ट्रिक्स विभाग के प्रमुख हैं।

यशवंत सिन्हा ने ट्वीट कर कहा था, अब यह साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री मोदी सीधे भाजपा के डर्टी ट्रिक्स विभाग के प्रमुख हैं।

उनकी ओर से ममता बनर्जी के किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का मुद्दा उठाना, ऐसे समय में जब नंदीग्राम में मतदान चल रहा है, अब तक की सबसे सस्ती टिप्पणी है।

बंगाल के उलुबेड़िया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि अभी कुछ देर पहले नंदीग्राम में जो हुआ हम सभी ने देखा यह दिखाता है कि ममता बनर्जी हार मान चुकी हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

अभी भी अंतिम चरण के मतदान के नामांकन की तिथि बाकी है।

क्या यह सच है कि आप (ममता बनर्जी) चुपचाप किसी एक सीट से नामांकन भरने वाली हैं।

बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार बंगाल में गुरुवार को 30 विधानसभा सीटों पर गुरुवार शाम आठ बजे तक 80.43 फीसद मतदान हुआ।

Share This Article