YBN University : छात्र आए थे परीक्षा देने, मचाने लगे उत्पात, आज 13 को पुलिस ने भेजा जेल

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: YBN यूनिवर्सिटी (YBN University) में परीक्षा देने आए छात्रों छात्रों ने बुधवार को जमकर उत्पात मचाया था।

यहां तक कि पुलिस (Police) से भी हाथापाई की थी। गुरुवार को ऐसा करने के आरोपियों में 13 छात्रों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

नकल कराने का छात्रों ने लगाया था आरोप

बताया जाता है कि बवाल मचाने के दौरान छात्रों ने पुलिस पर पथराव भी किया था।

छात्रों का आरोप था कि कुछ छात्रों को फार्मेसी (Pharmacy) की परीक्षा में नकल करने दिया जा रहा था।

अन्य छात्रों को ऐसा करने से रोका जा रहा था। कल ही पुलिस ने 13 छात्रों को हिरासत में ले लिया था जिन्हें गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इन छात्रों को भेजा गया है जेल

कुणाल सिन्हा, ऋषिकेश राज, नौलीनिकान्त, रकीब राजा, राजेन्द्र नाथ, मुकुल वर्मा, आमी कुमार, मंजीत सिंह, मोहम्मद अनम, अब्दुल कुदुस अंसारी, शशि भूषण गुप्ता, सत्यम कुमार सिंह और शैयद शाकिब।

यह सभी छात्र नामकुम प्रखंड अंतर्गत राजाउलातू गांव स्थित वाईबीएन यूनिवर्सिटी में चल रहे डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा देने आए थे।

TAGGED:
Share This Article