तेलंगाना में तीन दिन बारिश का Yellow Alert जारी

News Alert
2 Min Read

हैदराबाद: नगर और आसपास (Surroundings ) विशेषकर पुराने शहर और टोली चौकी, माधापुर (Madhapur) और जुबली हिल्स (Jubilee Hills) में सोमवार को भी भारी बारिश (Heavy Rains) हुई।

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने आगामी तीन दिन भारी की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।

मौसम विभाग (Meteorological Department) के वैज्ञानिक श्रावणी के अनुसार, शहर में अगले एक सप्ताह तक बारिश (Rain) की संभावना है।

दक्षिण-पूर्व (Southeast) से ठंडी हवाओं (Cold Winds) के कारण राज्य में हल्की, मध्यम और भारी बारिश हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए अगले तीन दिन के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है।

टोली चौकी के नदीम कॉलोनी में सुबह तक तालाब की स्थिति बन गयी

तेलंगाना राज्य विकास एवं योजना सोसाइटी (Telangana State Development and Planning Society) के आंकड़ों के अनुसार हैदराबाद (Hyderabad) के पश्चिमी हिस्सों में दो दिन को सबसे अधिक बारिश (Highest Rainfall) दर्ज की गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

शेखपेट में 16 सेंटीमीटर, माधापुर में 12.8 सेंटीमीटर और जुबली हिल्स में 11.5. सेंटीमीटर वर्षा (Rainfall) दर्ज की गई। टोली चौकी के नदीम कॉलोनी में सुबह तक तालाब की स्थिति बन गयी थी।

तेलंगाना (Telangana) के अन्य जिलों जैसे वानपर्ती, गडवाल और वरंगल और विकाराबाद जिलों में कुछ स्थानों पर सोमवार सुबह से भारी बारिश (Heavy Rains) दर्ज की गई।

TAGGED:
Share This Article