कल हुई थी दो पक्षों में मारपीट, आज ग्रामीणों ने एयरपोर्ट रोड को किया जाम

शनिवार की शाम को एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के स्टेट हैंगर के नजदीक दो पक्षों में मारपीट हुई थी।

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : शनिवार की शाम को एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के स्टेट हैंगर के नजदीक दो पक्षों में मारपीट हुई थी। पुलिस ने एक पक्ष की ओर से पथराव करने के बाद खदेड़ कर भगा दिया था। इसके खिलाफ रविवार को आक्रोश से भरे ग्रामीणों ने एयरपोर्ट रोड को जाम कर दिया।

सड़क पर बांस बल्ली और ईट-पत्थर रख दिए। सूचना मिलने के बाद वहां पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम को इलाज का पैसा देने की बात को लेकर दो दुकानदार अंकित साहू और सुभाष तिर्की आपस में भिड़ गए।

इसके बाद एक दुकानदार के समर्थन में आए ग्रामीणों ने दूसरी दुकान पर पथराव किया था।

पुलिस पर भी कर दिया था पथराव

मौके पर पहुंची पुलिस से भी ग्रामीण उलझ गए। उन्होंने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। मामला बिगड़ने लगा तो डोरंडा और जगन्नाथपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ा। इसी घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम किया है।

Share This Article