याददाश्त को मजबूत और सक्रिय बनाए रखना है तो करें ये 3 योग, जल्द ही…

तनाव (Stress) की वजह से हम कई बार जरुरी कामों को भूल जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको 3 ऐसे योगासन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपनी याददाश्त को तेज कर सकते हैं।

News Aroma Media
2 Min Read

Yoga For Health : योग सेहत को संतुलित और मजबूत बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह ना केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) के लिए बेहतर होता है। नियमित रूप से योग करने से ना केवल फिट रहते हैं बल्कि दिमाग भी सुचारू ढंग से काम करता है। ये बात तो हमने अक्सर अपने घरों में बड़ों को ये कहते सुना होगा कि बढ़ती उम्र के साथ याददाश्त कमजोर होने लगती है।

लेकिन कई बार उम्र से पहले ही लोगों की याददाश्त कमजोर(Memory Weak)  होने लगती है। इसकी असल वजह है तनाव।  तनाव (Stress) की वजह से हम कई बार जरुरी कामों को भूल जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको 3 ऐसे योगासन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपनी याददाश्त को तेज कर सकते हैं।

पद्मासन

तेज करने के लिए आप पद्मासन योग करसकते हैं। यह हमारी मांसपेशियों के तनाव को कम करके, दिमाग को शांत करने में मदद करता है। यह आसन दिमाग को हेल्दी रखता है जिससे शरीर को काफी आराम मिलता है।

Padmasana for mental health

अगर आपकी याददाश्त कमजोर हो रही है तो रोजाना इस योग को करें। पद्मासन को कमल मुद्रासन भी कहा जाता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

शीर्षासन

दिमाग को तेज करने के लिए आप शीर्षासन भी कर सकते हैं। इसे हैंडस्टैंड भी कहा जाता है। इस योग को करने से ब्रेन तक ब्लड का फ्लो बेहतर होता है।

Shirshasana  for brain health

जिससे हमारा ब्रेन स्वस्थ रहता है और लंबे वक्त तक अच्छी तरह से काम करता है। इसके साथ ही ये शरीर से तनाव को भी कम करता है।

बकासन

शरीर में संतुलन और फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने के लिए आप बकासन योग कर सकते हैं।

बकासन (Crane Pose) for mental health

ये तनाव को कम करता है जिससे आपका माइंग काफी रिलैक्स होता है।

Share This Article