रांची: योग गुरु स्वामी रामदेव (Ramdev) 28 जनवरी को मधुबन पहुंचेंगे। उनके साथ भारत स्वाभिमान न्यास (Bharat Swabhiman Trust) के राष्ट्रीय प्रभारी राकेश मित्तल (Rakesh Mittal) भी होंगे।
योग गुरु स्वामी रामदेव खास चार्टेड प्लेन से गिरिडीह हवाई अड्डा (Giridih Airport) आएंगे और सड़क मार्ग से मधुबन जाएंगे।
योग गुरु रामदेव 28 जनवरी को गिरिडीह (Giridih) के सम्मेद शिखर मधुबन के बीस पंथी कोठी में आयोजित आठ दिवसीय महापर्याण महापारना महोत्सव में हिस्सा लेंगे।
मधुबन में अहले सुबह योग शिविर आयोजित करेंगे
गिरिडीह पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी नवीनकांत सिंह ने बताया कि स्वामी रामदेव जी 28 की शाम बीस पंथी कोठी में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे।
अन्न प्राशन करने वाले जैन मुनि प्रमाण सागर जी से मिलकर उनका आशीर्वाद भी लेंगे। रविवार की सुबह बीस पंथी कोठी मधुबन में ही अहले सुबह योग शिविर आयोजित करेंगे।