योग दिवस पर पटना सहित अन्य शहरों में योगाभ्यास का दिखा नजारा, BJP के…

News Aroma Media

पटना: 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर बुधवार की सुबह राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश इलाकों में विभिन्न स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास (Group Yoga Practice) किया गया।

इस दौरान आम से लेकर खास लोग योग करते नजर आए।

राजधानी में बिहार BJP के दिग्गज नेताओं ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम (Yoga Exercise Program) में शामिल होकर योग किया तो गया में भी लोग योग करते नजर आए।

योग नगरी के रूप में चर्चित मुंगेर में भी योग को लेकर खासा उत्साह दिखा।योग दिवस पर पटना सहित अन्य शहरों में योगाभ्यास का दिखा नजारा, BJP के… Yoga practice was seen in other cities including Patna on Yoga Day, BJP…

विनोद तावड़े ने योग शिविर का दीप प्रज्‍जवलित कर किया शुभारंभ

पाटलिपुत्र स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में पतंजलि योगपीठ की ओर से योगाभ्यास कराया गया जिसमें बिहार BJP के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी, पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद और पूर्व मंत्री मंगल पांडेय सहित सैकड़ों BJP नेताओं ने लोगों के साथ योगाभ्यास किया।

इससे पहले विनोद तावड़े ने विधिवत योग शिविर का दीप प्रज्‍जवलित कर शुभारंभ किया।

उन्होंने योग करने के फायदों को बताते हुए कहा कि आज के समय में शरीर को स्वस्थ रख पाना बेहद मुश्किल है।

ऐसे में योग के जरिए शरीर और मन को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।

पटना के एसकेपुरी चिल्ड्रन पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर BJP के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने वरिष्ठ नेताओं के साथ योग किया।योग दिवस पर पटना सहित अन्य शहरों में योगाभ्यास का दिखा नजारा, BJP के… Yoga practice was seen in other cities including Patna on Yoga Day, BJP…

योग आज के दौर में स्वस्थ रहने के लिए काफी आवश्यक

इस मौके पर सम्राट चौधरी (Samrat Chowdhary) ने कहा कि योग आज के दौर में स्वस्थ रहने के लिए काफी आवश्यक है।

उन्होंने ऋषियों, मुनियों द्वारा दिए गए इस अचूक उपाय को सबको अपनाने की अपील की।

इधर, मुंगेर में छत से लेकर खुले मैदान में लोग योगाभ्यास कर रहे हैं।

जिसमें जिले के स्कूली बच्चों से लेकर वृद्ध तक शामिल होकर योग सीख रहे हैं।

विश्व योग दिवस को लेकर जिले में योग आश्रम, मुंगेर विश्वविद्यालय, विभिन्न संस्थाओं, विद्यालयों और राजनीतिक दलों द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया।

योग दिवस पर पटना सहित अन्य शहरों में योगाभ्यास का दिखा नजारा, BJP के… Yoga practice was seen in other cities including Patna on Yoga Day, BJP…

वर्ष 2023 बिहार योग विद्यालय के संस्थापक का जन्म शताब्दी वर्ष

पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती के मुताबिक यहां हर दिन योग दिवस होता है।

इसी भाव से लोग मुंगेर में योग का अभ्यास करते हैं।

वर्ष 2023 बिहार योग विद्यालय के संस्थापक स्वामी सत्यानंद सरस्वती का जन्म शताब्दी वर्ष है।

योग को द्वारे द्वारे तीरे तीरे प्रचारित कर उन्होंने समस्त संसार को योग के सूत्र में जोड़ा।