CIP, रांची में 16 से 21 जून तक होगा योग सप्ताह का आयोजन

News Aroma Media

रांची : केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान (CIP) में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 16 से 21 जून तक योग सप्ताह का आयोजन होगा। इस साल का शीर्षक मानवता के लिए योग है।

इसके तहत गुरुवार को योग साप्ताहिक कार्यक्रम की शुरुआत CIP के निदेशक डॉ. वासुदेव दास के व्याख्यान से हुई।

पहले दिन के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आज के दौर में योग के महत्त्व एवं उपयोगिता पर विचार रखे।

योग शिविर का समापन 21 जून को एक कार्यशाला के साथ होगा

इसके बाद सत्यानंद योग मिशन (Satyananda Yoga Mission) , रांची के तत्वावधान में सन्यासी मुक्त रथ के दिशा-निर्देश में चार आचार्यों ने महिला एवं पुरुष शाखा के मरीजों, संस्थान के कर्मचारी और प्रशिक्षु को योग का प्रशिक्षण दिया।

इसमें डॉ. संजय कुमार मुंडा, डॉ. सूर्यवंशी, डॉ. चंद्रशेखर, डॉ. नरेंद्र, मिस्टर हरिओम सहित 300 लोग शामिल हुए।
इस साप्ताहिक योग शिविर का समापन 21 जून को एक कार्यशाला के साथ होगा।

इस दौरान मरीजों, प्रशिक्षु और कर्मचारी के लिए इस साल के योग दिवस के शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता एवं मरीज और उनके परिजन के लिए योग के महत्व पर जागरुकता अभियान (Awareness Campaign) का कार्यक्रम किया जायेगा।