Renowned economist Jean Dreze meet CM: देश के जाने-माने अर्थशास्त्री और सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज शहर में साइकिल पर ही घूमते हैं। मंगलवार को श्री द्रेज साइकिल पर सवार हो कर ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे।
इससे जुड़ी तस्वीरें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने ‘X’ handle पर जारी की है। इस तस्वीर में ज्यां द्रेज अपनी साइकिल की सवारी करने के लिए तैयार हो रहे हैं और मुख्यमंत्री श्री सोरेन उनको विदा कर रहे हैं।
ज्यां द्रेज के साथ सामाजिक कार्यकर्ता व भारत जोड़ो अभियान के अगुवा योगेंद्र यादव भी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। श्री यादव ने भी अपने एक्स हैंडल पर लिखा है। मैं इस पूरी घटना गवाह था।
हेमंत सोरेन के साथ हमारी मुलाकात और चर्चा के बाद मुख्यमंत्री हमें विदा करने निकले। उन्होंने पूछा आप सबों की गाड़ी किधर हैं। हम सब जब गाड़ी पर सवार हो गये, तो मुख्यमंत्री ने ज्यां द्रेज से पूछा आपकी गाड़ी किधर है।
ज्यां ने अपनी साइकिल की ओर इशारा किया। यह साइकिल भी सामान्य थी, कोई फैंसी साइकिल नहीं थी। साइकिल कुछ दूर खड़ी थी। सीएम हेमंत सोरेन खुद साइकिल तक पहुंचे और ज्यां द्रेज को विदा किया।