4 चरणों की वोटिंग के बाद 272 से नीचे जा चुका है NDA का आंकड़ा, योगेंद्र यादव ने…

Central Desk

Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के 4 चरण पूरे होने के बाद कई प्रकार के कयास लगने शुरू हो चुके हैं। अब सिर्फ तीन चरणों की कहानी बाकी है। इसके बाद 4 जून को साफ हो जाएगा कि देश की कमान किसके हाथों में होगी।

‘INDIA’ गठबंधन अब तक पूरे हुए 4 चरणों और Voting प्रतिशत से काफी खुश दिख रहा है। विरोधियों का मानना है कि मोदी सरकार कशअब जाने वाली है।

दूसरी ओर NDA 400 पार के अपने दावे पर कायम है, लेकिन इस बीच राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव का अनुमान BJP और NDA को टेंशन दे सकता है।

योगेंद्र यादव ने दावा किया है कि 4 चरण की Voting के बाद NDA का आंकड़ा 272 से नीचे जा चुका है। उन्होंने यह सारी बात एक Interview के दौरान कही हैं।

मैं राजनैतिक वर्कर हूं, घूम कर जमीन पर जो देखा…

योगेंद्र यादव ने कहा कि मैं राजनैतिक वर्कर हूं और राजनीतिक कार्यकर्ता झूठ नहीं बोलते। उन्होंने कहा कि मैं कोई एग्जिट पोल या हवा में दावा नहीं कर रहा हूं। मैं यह सब ग्राउंड पर जाकर, कई जगह घूमने, लिखने, सुनने और लोगों से बात करने के बाद बता रहा हूं।

यादव ने कहा कि चुनाव शुरू होने से पहले मैंने अनुमान लगाया था कि इस बार इसकी बहुत उम्मीद हैं कि BJP 250 से नीचे रह सकती है। हालांकि इस बात को लेकर मैं बहुत आश्वस्त नहीं था। जब मैंने घूमना शुरू किया, लोगों से बात की और सुना तब मैं अपने निष्कर्ष पर पहुंचा।

यादव ने बताया कि BJP यह सोच रही है कि वह 2019 के भी नंबर को भी पार करेगी, लेकिन वह गलत है। जो मैंने ग्राउंड पर जाकर देखा और लोगों से बात की, उसके बाद BJP 250 के भी नीचे रहेगी और एनडीए 268 सीट तक जाएगी। BJP 250 से कितना नीचे रहती है, वह एक डिबेट का विषय हो सकता है।

यादव ने आगे कहा कि मैं अपनी तरफ से साफ कर दूं कि NDA तीसरी बार सत्ता में नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि संकट इसका भी है कि 268 सीटें पाकर भी NDA बहुमत साबित कर पाएगी या नहीं, यह कहना कठिन है।