योगी सरकार के मंत्री को अंधेरे में पहनना पड़ा जूता, मोबाइल की रोशनी में…

ऊर्जामंत्री के कार्यक्रम में लगभग सात मिनट तक बत्ती गुल होने से हड़कंप मच गया। इससे नाराज मंत्री ने मौके पर ही एसडीओ प्रकाश सिंह, जेई ओपी कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया

News Update
2 Min Read
#image_title

Yogi Government: हरिकेशपुरा में बुधवार शाम ऊर्जामंत्री AK Sharma  के कार्यक्रम के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई। उस वक्‍त मंत्री समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्‍हें अंधेरे में भाषण देना पड़ा।

यही नहीं कार्यक्रम खत्‍म होने के बाद जब ऊर्जा मंत्री वहां से लौटने को हुए तो उन्‍हें अंधेरे के चलते मोबाइल टार्च की रोशनी में जूता पहनना पड़ा। मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने मौके पर ही SDO और JE को सस्पेंड कर दिया। SE और XEN के खिलाफ आरोप पत्र जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

सात मिनट तक बत्ती गुल होने से मच गया हड़कंप

ऊर्जामंत्री के कार्यक्रम में लगभग सात मिनट तक बत्ती गुल होने से हड़कंप मच गया। इससे नाराज मंत्री ने मौके पर ही एसडीओ प्रकाश सिंह, जेई ओपी कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य और अधिशासी अभियंता भुवन राज सिंह (Sanjeev Vaishya and Bhuvan Raj Singh) के खिलाफ आरोप पत्र जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने ने कहा कि किसी भी कीमत पर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा, यूपी सरकार के आठ साल पूरे होने उपलक्ष्‍य में मऊ में आयोजित तीन दिवसीय विकास उत्‍सव में शामिल होने के लिए बुधवार की शाम मऊ पहुंचे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

शाम लगभग सात बजे हरिकेशपुरा TCI मोड़ स्थित हनुमान घाट वह एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच बिजली गुल हो गई। आसपास के इलाके में अंधेरा छा गया।

Share This Article