प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए अब 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

News Alert
1 Min Read

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PM’s National Children’s Award) के लिए अब 31 अक्टूबर तक आवेदन (Apply) कर सकते हैं।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PM’s National Children’s Award) की अंतिम तिथि 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर शाम 5.00 बजे तक कर दी है।

नए पोर्टल पर कर सकते हैं आवेदन

इसके लिए लोग नये राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (National Awards Portal) (https://awards.gov.in/ ) पर जा सकते हैं।

पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले वे लोग भी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने पहले ही पुराने “PMRPB Portal” ( https://nca-wcd.nic.in/ ) पर आवेदन (Apply) कर दिया है। वे लोग अब नए पोर्टल पर आवेदन (Apply) कर सकते हैं।

Share This Article