मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और तापसी पन्नू के बीच एक बार फिर से बहस का सिलसिला शुरू हो गया है।
दरअसल, आयकर के छापे के बाद तापसी ने मामले पर चुटकी लेते हुए कई ट्वीट किए।
इसमें उन्होंने कहा कि एक ऐसे बंगले को लेकर उनसे सवालात किए गए, जिसे उन्होंने पेरिस में कभी खरीदा ही नहीं और पांच करोड़ की कथित रसीद को लेकर भी उनसे सवाल पूछे गए। तापसी ने कहा कि वह अब सस्ती नहीं रहीं।
ज्ञात हो कि कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने एक बार तापसी को कंगना की सस्ती कॉपी बताया था।
तापसी के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा, तुम हमेशा सस्ती ही रहोगी क्योंकि तुम रेपिस्ट की फेमिनिस्ट हो। तुम्हारे रिंग मास्टर अनुराग कश्यप के यहां 2013 में टैक्स चोरी की वजह से छापा पड़ा था।
सरकारी अधिकारी की रिपोर्ट आ गई है, अगर तुम दोषी नहीं हो तो इनके खिलाफ कोर्ट जाओ, सफाई दो। कम ऑन सस्ती।
दरअसल, इस हफ्ते तापसी पन्नू के अलावा फिल्मकार अनुराग कश्यप और उनके सहयोगियों के घर पर आयकर विभाग की तरफ से छापेमारी की गई।
फैंटम फिल्म्स पर लगे टैक्स अनियमितताओं के बाद ये छापे डाले गए हैं।