डाटा खत्म होने के बाद भी YouTube पर देख सकेंगे Video, अपनाएं ये ट्रिक

यहां दिया हुआ तरीका उन Videos के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जिन्हें आप बार-बार देखना पसंद करते हैं। कोई इंफॉर्मेशनल वीडियो (Informational Video) भी आप डाउनलोड (Download) करके सेव कर सकते हैं

News Desk
3 Min Read

YouTube Trick : आजकल YouTube Instagram एवं अन्य प्लेटफार्म पर कई सारे मजेदार, ज्ञानवर्धक (Informative) एवं कई तरह के Videos देखने को मिलते हैं।

कई बार तो मजेदार वीडियो (Funny Videos) देखते-देखते हमारा पूरा डाटा भी खत्म हो जाता है। जिसके बाद Video देखने या किसी दूसरे काम को करने में हमें परेशानी होती है।

डाटा खत्म होने के बाद भी YouTube पर देख सकेंगे Video, अपनाएं ये ट्रिक- You will be able to watch videos on YouTube even after the data is over, follow this trick

यह खबर उन लोगों के लिए है जो ज्यादातर Video YouTube के जरिए देखते हैं। अगर आप एक ही Video बार-बार इंटरनेट (Internet) से देखते हैं तो इसका एक अच्छा विकल्प ये है कि उसे डाउनलोड कर लें।

हालांकि YouTube से Video को फोन में डाउनलोड करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन यहां पर एक ऐसा तरीका बताया जा रहा है जिसके इस्तेमाल से आपका Internet खूब बचेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

डाटा खत्म होने के बाद भी YouTube पर देख सकेंगे Video, अपनाएं ये ट्रिक- You will be able to watch videos on YouTube even after the data is over, follow this trick

iOS या एंड्रॉयड फोन पर ही काम करेगा यह ट्रिक

अगर आप Video देखने के लिए iOS या एंड्रॉयड फोन (iOS or Android phone) का इस्तेमाल करते हैं तो यह तरीका आपका Internet काफी बचाएगा। Video डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको YouTube App पर जाना होगा।

इसके बाद अपना पसंदीदा Video सर्च करना होगा। आपको बता दें कि हर Video पर डाउनलोड ऑप्शन (Download Option) नहीं मिलेगा लेकिन जिन Video पर ये आप्शन मौजूद है, उसके लिए Video के किनारे पर बने मेन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।

डाटा खत्म होने के बाद भी YouTube पर देख सकेंगे Video, अपनाएं ये ट्रिक- You will be able to watch videos on YouTube even after the data is over, follow this trick

यहां क्लिक करने के बाद आपको Download का ऑप्शन दिखेगा

मेन्यू बटन 3 डॉट्स (Menu Button 3 Dots) की तरह नजर आता है। यहां क्लिक करने के बाद आपको Download का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आप अपने रेजोल्यूशन (Resolution) के हिसाब से Video डाउनलोड कर सकते हैं।

Video डाउनलोड करने के दौरान आपका Internet कनेक्शन अच्छा होना चाहिए। एक बार जब Video Download हो जाएगा तब उसे देखने के लिए आपको इंटरनेट एक्सेस की जरूरत नहीं पड़ेगी।

डाटा खत्म होने के बाद भी YouTube पर देख सकेंगे Video, अपनाएं ये ट्रिक- You will be able to watch videos on YouTube even after the data is over, follow this trick

ये ऑप्शन है बड़े काम का

यहां दिया हुआ तरीका उन Videos के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जिन्हें आप बार-बार देखना पसंद करते हैं। कोई इंफॉर्मेशनल वीडियो (Informational Video) भी आप डाउनलोड (Download) करके सेव कर सकते हैं।

TAGGED:
Share This Article