रांची: रांची के डॉ चंद्रभूषण ने अपने दोस्तों के साथ गुरुवार को 25वीं बार रक्तदान किया। साथ ही अपने जीवन में 100 बार रक्तदान करने का प्रोमिस किया।
आज के समय में जहां लोग आज प्रोमिस डे मनाने में लगे हुए हैं। वहीं एक ऐसा युवा वर्ग भी है जो लोगों को रक्तदान के लिए निरंतर प्रेरित कर रहा है।
राज्य के लोगों को रक्तदान के लिए हमेशा प्रेरित करने वाले चिकित्सक जिन्हें लोग रक्तवीर के नाम से जानते हैं।
उन्होंने आज अपना 25वां रक्तदान किया और आगे हर मौके पर रक्तदान शिविर लगाने का प्रॉमिस किया।
प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष पिटू दुबे ने 30वीं बार रक्तदान किया और लोगों से हमेशा रक्तदान जैसे नेक कार्य में आगे आने की गुजारिश की।
जीवनदान के संस्थापक अमन मिश्रा ने अपना 26वां रक्तदान किया और इस वर्ष 1000 यूनिट से ज्यादा रक्तदान करवाने का प्रॉमिस किया।
रिम्स के मेस संचालक राजीव रंजन ने भी रक्तदान किया और कभी भी जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने का वचन लिया।
मौके पर सत्यव्रत, नीतीश कुमार, डॉ केके सिंह, डॉ उषा सरोज और रिम्स ब्लड बैंक के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।