खूंटी: जिले के अड़की थाना अंतर्गत कुजीअंबा गांव निवासी अरुण पुराण के पुत्र दीपक पुराण (18) ने बुधवार की रात घर के समीप एक पेड़ में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।
गुरुवार सुबह गांव के लोगों ने जब पेड़ में फंदे से झूलते दीपक को देखा, तबतक उसकी मौत् हो चुकी थी। इस पर पर स्वजनों ने अड़की थाना को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही अड़की थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और फंदे से शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के उपरांत शव स्वजनों को सौंप दिया गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि देर रात जब घर के सभी सदस्य सो गए होंगे, तब दीपक ने इस घटना को अंजाम दिया होगा।
समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। इस संबंध में अड़की थाना में अस्वाभाविक मौत का एक मामला दर्ज किया गया है।