खूंटी: सायको थानांतर्गत रूगड़ी गांव निवासी पतरस मुंडू (29) (Peter Mundu) ने मंगलवार की अहले सुबह अपने घर में ही रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
मामले की जानकारी मिलने पर सायको थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक पड़ताल के बाद फंदे से झूल रहे शव को उतारकर पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया। स्वजनों ने पुलिस को बताया कि पतरस की मानसिक स्थिति (Mental State) ठीक नहीं थी।