खूंटी: खूंटी थाना क्षेत्र (Khunti Police Station) के तिरला गांव में गोपाल स्वांसी के घर में रहकर पढ़ाई करनेवाले सायको थाना क्षेत्र के एटकेडीह गांव निवासी सोमा स्वांसी के पुत्र सूरज स्वांसी (22 ) ने गुरुवार सुबह तिरला स्थित आवास में फंदे से झूलकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
पुलिस मौके पर पहुंची और अवश्यक कार्रवाई के बाद शव को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया।