खूंटी: खूंटी थाना क्षेत्र के खूंटी टोली निवासी राम सुंदर महतो के 19 वर्षीय पुत्र राज महतो (Raj Mahto) ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
राज के पिता अपने परिवार वालों के साथ एक शादी समारोह में दतिया गांव गए हुए थे। उसी दौरान राज महतो (Raj Mahto) ने अपने कमरे में पंखे के सहारे साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
जब राज की पत्नी (Wife) ने कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, तो कोई जवाब नहीं पाकर खिड़की से झांकी, तो अपने पति को पंखे से लटके हुए देखकर उसने शोर मचाना शुरू किया।
आवाज सुनकर गांव वाले वहां जमा हो गये और दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर गये और राज को फंदे से उतार कर सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
राज की पत्नी बार-बार हो जा रही थी बेहोश
घटना की जानकारी मिलने पर खूंटी प्रखंड के उप प्रमुख और सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कश्यप (Jitendra Kashyap) भी राज के घर पहुंचे और परिवार वालों को सांत्वना दी। राज की एक चार माह की पुत्री है।
घटना के बाद राज की पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी। उसे अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया।
जितेंद्र कश्यप ने कहा कि राज की पत्नी को विधवा पेंशन और अन्य सुविधा (Widow Pension And Other Facilities) दिलाने का प्रयास किया जाएगा।