गोड्डा: पथरगामा थाना क्षेत्र के खैरबनी मोड़ के पास एक खाली पड़े मकान में एक युवक का शव बरामद किया गया।
मृतक की पहचान बाराबांध निवासी तूफानी महतो (35) के रूप में की गई।
पास के गुजरने वाले लोगों ने शव को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी बलराम रावत ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की तो मृतक के घर वालों ने बताया कि मृतक की पत्नी 10 साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी।
इससे वह शराब पिने लगा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।