घर लौटते वक्त ट्रेन से गिरा युवक, घर के इकलौते बेटे की मौत

इसी दौरान सोमवार की सुबह सूचना मिली कि भाई की मौत कुदरा Station के समीप ट्रेन की चपेट में आने से हो गई है

News Desk
1 Min Read

“Young Man Falls from Train, Only Son of Family Dies”: धनबाद जिले के महुदा थानांतर्गत लोहापट्टी टोला आमटांड़ निवासी खाढ़ू तुरी के 20 वर्षीय बेटे सुमित कुमार तुरी की गुजरात से वापस घर लौटने के क्रम में बिहार के कुदरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मंगलवार की सुबह घर में इकलौते बेटे का शव पहुंचते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे।

अहमदाबाद में मजदूरी करता था युवक

मामले में मृतक के चचेरे भाई सुनील कुमार तुरी ने बताया कि सुमित मजदूरी करने गुजरात के अहमदाबाद गया हुआ था। कुछ दिन पहले ही Duty के दौरान उसके पैर में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वह वापस घर लौट रहा था।

इसी दौरान सोमवार की सुबह सूचना मिली कि भाई की मौत कुदरा Station के समीप ट्रेन की चपेट में आने से हो गई है।
उसने बताया कि सुमित Train की जेनरल बोगी में सफर कर रहा था। अधिक भीड़ की वजह से वह दरवाजे के समीप बैठा था। रविवार की देर रात कुदरा Station के समीप वह ट्रेन से गिर गया। ट्रेन की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

Share This Article