कोडरमा में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान

Digital News
1 Min Read

कोडरमा: कोडरमा थाना (Koderma Police Station) अंतर्गत लोकाई स्थित गोसाईटोला में शुक्रवार की देर शाम गुड्डू गोस्वामी (32) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

बताया जाता है कि युवक चार दिन पहले सूरत (Surat) से काम से लौटा था। दोनों पति-पत्नी (Husband Wife) सूरत में काम करते थे, पत्नी से कुछ विवाद हुआ था, जिस कारण कोडरमा (Koderma) अपने घर चार दिन पहले लौटा था।

मृतक दिन में खाना खाकर बाहर घूमने गया। शाम को लगभग चार बजे घर आया और कमरा बंद करके फांसी लगा लिया। बहुत देर होने के बाद जब घरवाले दरवाजा खुलवाने लगे तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई।

लगभग 5:30 बजे परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो गुड्डू गोस्वामी सीलिंग (Ceiling) के बने पंखे (Fan) के हुक में साड़ी से फांसी लगाए हुए था उसकी मौत हो गई थी।

Share This Article