गुमला: पिकनिक मनाकर लौट रहे शिव शंकर यादव (28) की मौत गिरने से हो गयी। यह घटना समसेरा गांव की है।
जानकारी के अनुसार मृतक शिवशंकर यादव अपने परिवार के सदस्यों के साथ समसेरा जंगल तालाब की ओर गया था।
सभी लोगों ने सामुहिक रूप से भोजन किया। रविवार की शाम ये लोग वापस लौटने लगें।
शाम सात बजे शिवशंकर अचानक जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया।
इसी स्थिति में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है।