न्यूज़ अरोमा रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हेसाग में जमीन विवाद में अलाउद्दीन अंसारी उर्फ बबलू की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक की चाकू मारकर हत्या की गई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी हैं। घटना के बाद हत्या का आरोपित फरार हो गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
रांची के जगन्नाथ पुर थाना क्षेत्र के हेसाग में जमीन विवाद को लेकर दो पड़ोसी में झगड़ा हुआ था।
इस बात की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर सुबह में शांत करवा दिया था ।
पुलिस के जाने के बाद रविवार की शाम जमीन को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।
एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर चाकू से हमला कर दिया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं।
हत्या के आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं।