गुमला में युवक की गला रेतकर हत्या

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

गुमला: सदर थाना इलाके के छोटा लोरो गांव निवासी ऑटो चालक सह ऑटो मालिक रवि उरांव (28) की अज्ञात अपराधियों ने तेजधारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।

पुलिस ने मंगलवार को रवि का शव जोराडाँड़ गांव स्थित एक नदी के समीप से बरामद की है। साथ ही उसका ऑटो नदी के किनारे से बरामद किया गया है।

घटना को लेकर अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है और न ही घटना के कारणों का कुछ पता चल सका है ।

गुमला पुलिस मृतक की पत्नी देवकी देवी के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर घटना की तहकीकात में जुट गई है।

पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया है। हत्या के पीछे आपसी विवाद में हत्या की संभावना जताई जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जानकारी के मुताबिक तीन भाई बहनों में सबसे छोटा रवि उरांव ही घर का एकमात्र कमाने वाला था ।

उसके एक भाई का पूर्व में देहांत हो चुका है। जबकि एक भाई बाहर में मजदूरी करता है । रवि के दो छोटे छोटे बच्चे भी है ।

Share This Article