Dhanbad News: कुमारधुबी रेलवे ओवरब्रिज में चाइनीज धागे (Chinese Threads) से एक युवक का गला कट गया। युवक की पहचान दीपक कुमार साव (35) के रूप में हुई है।
बता दें कि युवक अपने घर ताड़बगान चिरकुंडा से बाइक से मुगमा की ओर जा रहा था। उतने में कुमारधुबी रेलवे ओवरब्रिज के पास पतंग (Kite) कट कर आई और पतंग का धागा उसके गले (Neck) में फंस गया।
जिससे उसका गला बुरी तरह कट गया और बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। फ़िलहाल उसकी हालत गंभीर है और उसका इलाज निजी अस्पताल (Private Hospital) में चल रहा है।