गढ़वा: खरौंधी थानांतर्गत (Kharaundhi Police Station) सिसरी के वनखेता टोला में बिजली की करंट (Electric Current) के चपेट आने से एक युवक की मौत हो गई।
युवक की पहचान वनखेता टोला निवासी 30 वर्षीय रितेश कुमार उर्फ राजा प्रजापति के रूप में हुई है।
रास्ते में हुई मौत
परिजनों ने बताया कि रितेश सुबह पंखा चलाने के लिए तार जोड़ रहा था। उसी दौरान करंट की चपेट में आ गया।
गंभीर रूप से घायल रितेश को आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ला रहे थे।
मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
अस्पताल पहुँचने पर वहां तैनात डॉक्टर नीतीश भारती ने रितेश को मृत घोषित कर दिया।
जिसके बाद डॉक्टर के कहने के बावजूद परिजनों ने पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराने से इंकार कर दिया और शव को घर लेकर चले गये।