न्यूज़ अरोमा रांची: रांची के हरमू रोड स्थित शक्ति पेट्रोल पंप में मंगलवार को नाइट्रोजन गैस मशीन फिट करने के दौरान अचानक फट गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना में सचिन नामक व्यक्ति घायल हो गया है। उसे रिम्स में भर्ती कराया गया हैं।
सचिन मशीन को फिट कर रहा था तभी मशीन का सिलिंडर फट गया।
मशीन में कैसे ब्लास्ट हुआ यह अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया।
ब्लास्ट की आवाज सुनकर कई लोग और ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे थे।
उनके सहयोग से घायल सचिन को एंबुलेंस रिम्स भेजा गया।