व्यवसायियों से रंगदारी मांगने जा रहा था युवक, खूंटी पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

खूंटी: पुलिस ने अड़की के बीरबांकी बाजार से एक युवक को लोडेड देसी कट्टा (Desi Katta) के साथ गिरफ्तार किया।

बता दें कि व्यवसायियों से हथियार के बल पर रंगदारी (Extortion ) मांगने जा रहा था अपराधी। जिसकी सुचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया।

रंगदारी वसूलने जा रहे थे अपराधी

रायतोड़ांग गांव निवासी बिरसा चुटिया पुर्ती चलकद के रास्ते बीरबांकी बाजार के व्यवसायियों से हथियार के बल पर रंगदारी (Extortion ) मांगने जा रहा था।

सूचना मिलने पर पुलिस ने अपराधी को गोपोल गांव के समीप गिरफ्तार कर लिया।अड़की पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी चलकद के रास्ते बीरबांकी बाजार लूटपाट करने जा रहे हैं।

सूचना पर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने बाजार और आसपास के इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign) चलाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

एक युवक भागने में नाकाम

इसी दौरान चलकद के रास्ते कुछ युवक आते दिखे। जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर कुछ युवक तो भाग निकले। इस दौरान एक युवक भागने के दौरान गिर गया और पत्थर से टकरा कर घायल हो गया।

घायलवस्था में पुलिस ने उसे उठाया तो उसके पास लोडड एक पिस्टल (Pistol) बरामद हुआ। पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

Share This Article