न्यूज़ अरोमा रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी से पुलिस ने मंगलवार को एक अज्ञात शव बरामद किया है।
शव मिलने की सूचना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि युवक की हत्या गला काटकर किया गया है।
गले में जख्म के निशान मिले हैं।शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने पर किसी ने भी युवक की पहचान नहीं की। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।