रामगढ़ में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारी पूरी

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Your Scheme Your Government Your Door Program) पूरे झारखंड (Jharkhand) में चल रहा है।

इस योजना से लोगों को जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) सीधे जनता के बीच पहुंच रहे हैं।

शनिवार को रामगढ़ (Ramgarh) जिले में भी उनका आगमन होगा।

चितरपुर स्टेडियम (Chitarpur Stadium) में पूरा कार्यक्रम होना है।

रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी भी पूरी कर ली गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

शुक्रवार को DC माधवी मिश्रा जिले के अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और तैयारियों का जायजा लिया।

उपायुक्त ने रजरप्पा स्टेडियम का लिया जायजा

इस दौरान उपायुक्त ने रजरप्पा स्टेडियम (Rajrappa Stadium) में उपलब्ध सुविधाओं एवं मैदान को कार्यक्रम के लिए तैयार करने के तहत हुए कार्यो का जायजा लेते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

मौके पर उपायुक्त ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान लगाए जाने वाले स्टॉल (Stall), लोगों के बैठने की व्यवस्था, मंच पर जाने वाले लाभुकों की सूची, स्टेज, ग्रीन रूम, डी एरिया, मीडिया सेल, शिलापट्ट, फायर सेफ्टी, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

Share This Article