रांची: आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को शुरु हो गया। रांची नगर निगम की ओर से निगम क्षेत्र वार्ड नंबर एक और वार्ड नंबर दो में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें होल्डिंग, ट्रेड, जन्म मृत्यु निबंधन, जल कर भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना किया गया तथा आवेदन लिए गए।
वार्ड नंबर एक और वार्ड नंबर दो में आयोजित शिविर में प्रशासक अमीत कुमार और अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन की ओर से जायज़ा लिया गया।
प्रशासक ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 26 दिसम्बर तक प्रतिदिन दो वार्डों में लगाया जाएगा। सभी शहरवासी निगम स्तर के सेवाओं का लाभ इन शिविरों में आ कर ले सकते है।
उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि अपने नजदीकी वार्ड में आयोजित शिविर में आएं और योजनाओं का लाभ लें। मौके पर जरूरतमंदों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया।