मेदिनीनगर: DC आंजनेयुलू दोड्डे (Anjaneyulu Dodde) ने गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के (Your Plan, Your Government, Your Door Program) प्रगति की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने प्रखंडों के Senior Officials (वरीय पदाधिकारियों) से अधिकाधिक निष्पादन करने पर बल दिया।
ऑन द स्पॉट निष्पादन सुनिश्चित करें
उन्होंने पाटन, नवाबाजार, चैनपुर व मोहम्मदगंज के नोडल पदाधिकारियों को (Nodal Officers) इस पर विशेष ध्यान देने की बात कही। DC ने प्रथम चरण के तहत कितने लोग लाभान्वित हुए आंकड़ा अपडेट रखने के निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि आमजनों को सरकार की सभी फ्लैगशिप योजनाओं का (Flagship Plans) अधिकाधिक लाभ मिले इसका विशेष ध्यान रखें। सभी लोगों के मामलों को पूरी गंभीरता से लें एवं यथासंभव ऑन द स्पॉट निष्पादन सुनिश्चित करें।
अधिकांश पदाधिकारी उपस्थित थे
इस मौके पर उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज, सहायक समाहर्ता श्रीकांत विसपुते, नगर आयुक्त समीरा एस, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह और तीनों SDO समेत जिला स्तरीय अधिकांश पदाधिकारी उपस्थित थे।