मेदिनीनगर: मेदिनीनगर नगर निगम (Medininagar Municipal Corporation) के दो वार्डो, नगर पंचायत हुसैनाबाद के दो वार्डों और 11 पंचायतों में शनिवार को शिविर (Camp) लगाया गया।
इन शिविरों में कुल 5913 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 3306 का ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।
शिविर स्थानीय पंचायत भवन में लगाया जायेगा
आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार (Your plan – your government – your door) कार्यक्रम के तहत 16 अक्टूबर को हैदरनगर के चौकड़ी, नौडीहा बाजार के नावाटार, चैनपुर के सलतुआ, पांकी के पकड़िया पंचायत में शिविर लगाया जाएगा।
सभी शिविर स्थानीय पंचायत भवन (Panchayat Bhawan) में लगाया जायेगा।
इसके अलावा नगर पंचायत छतरपुर के वार्ड संख्या 3 व 4 के लाभुकों के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाड़ा में शिविर का आयोजन कर आमजनों को लाभान्वित किया जाएगा।