CM हेमंत ने पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम को दिए कई तोहफे, 556 करोड़ की योजनाएं…

मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने के पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिले को 555 करोड़ रुपए से अधिक के कई तोहफे दिए।

Digital News
3 Min Read

CM Hemant gifts to  Singhbhum: मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने के पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिले को 555 करोड़ रुपए से अधिक के कई तोहफे दिए।

‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में उन्होंने 555 करोड़ 83 लाख 80 हजार रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। 68899 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया।

वह सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड के डोबो काजू बागान में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में बोल रहे थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने BJP पर जमकर निशाना साधा। कहा कि BJP  खरीद-फरोख्त कर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में लगातार लगी हुई है। इससे उनका कोई फायदा नहीं होने वाला है।

आने वाले 5 वर्षों में राज्य सरकार प्रत्येक परिवार तक एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता पहुंचाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के जिला एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी पंचायत-पंचायत, गांव-गांव, टोला-टोला में शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं को आपके घर-आंगन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

वैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जहां रोड कनेक्टिविटी नहीं है, वहां भी विभिन्न माध्यमों से राज्य सरकार के पदाधिकारी आप तक पहुंच रहे हैं और आपको योजनाओं से आच्छादित कर रहे हैं।

कहां कितने की योजनाएं

पूर्वी सिंहभूम जिले में 30354.84 लाख रुपए का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जबकि पश्चिमी सिंहभूम जिले में 25228.96 लाख रुपए का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

इस अवसर पर इन दोनों जिलों के 84899 लाभुकों के बीच 472 करोड़ 16 लाख 83 हजार रुपए की परिसंपत्तियां बांटी गई।

इसमें पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत 68899 लाभुकों के बीच 301 करोड़ 46 लाख 27 हजार रुपए एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत 16000 लाख लाभुकों के बीच 170 करोड़ 70 लाख 56 हजार 1 सौ 68 रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

इनकी रही मौजूदगी

मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री दीपक बिरुआ, मंत्री रामदास सोरेन, सांसद जोबा मांझी, विधायक निरल पूर्ति, विधायक सुखराम उरांव, विधायक दशरथ गागराई, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक संजीव सरदार, विधायक सविता महतो, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी, कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त हरि कुमार केशरी, DIG मनोज रतन चौथे के अलावा पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक समेत प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article