कोडरमा में युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप, मामला दर्ज

News Alert
1 Min Read

कोडरमा: कोडरमा थाना अंतर्गत चेचाई निवासी 19 वर्षीय एक युवती ने शोएब (23) पर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक सम्बन्ध (Physical Relation) बनाने का आरोप लगाते हुये कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया है।

Application में कहा गया है कि शोएब ने निकाह करने की बात कहा था। उस पर भरोसा कर ली। पर वह काम करने बैंगलोर चला गया।

कोडरमा Police मामले की जांच करते हुए पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया

अब शोएब के माता – पिता उसकी शादी (Wedding) कहीं और करने का प्रयास कर रहे हैं। तब उसने शोएब के परिजनों को भी उसकी और शोएब के रिश्ते के बारे में बताया।

Appliction में कहा गया कि उसके पिता को मुखिया पति गुलाम मुस्तफा ने मौखिक बताया कि पंचायत अभी नहीं हो पाएगा, युवक शोएब का कोई आदमी नहीं आ पा रहा है।

वहीं 11 सितम्बर को शोएब का निकाह कहीं और करवाने की कोशिश की जा रही है। बहरहाल कोडरमा Police मामले की जांच करते हुए पीड़िता का मेडिकल चेकअप (Medical Checkup) कराया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article