गुमला: भरनो पुलिस ने शनिवार को नरकोपि थाना के बिल्टी कमलटोली गांव निवासी 19 वर्षीय युवक अबरार अंसारी (Abrar Ansari) को लड़की को भगाने के आरोप में जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची को अपने प्रेम जाल में फंसा कर भगा ले जाने (Trap in Love) के फिराक में था।
नाबालिग के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया युवक
जानकारी के अनुसार भंडरा थाना के झीको, चट्टी गांव की एक नाबालिग के साथ आरोपी को ग्रामीणों ने आमलिया जंगल (Amalia Jungle) में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था। जिसके बाद युवक की पिटाई कर भंडरा पुलिस को सौंप दिया गया।
आरोपी नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने का प्रयास कर रहा था। जिसकी भनक नाबालिग के परिजनों व ग्रामीणों को लग गयी। जिसके बाद दोनों को आमलिया जंगल मे पकड़ा गया।
इधर घटनास्थल भरनो थाना क्षेत्र होने के कारण भंडरा पुलिस ने आरोपी को भरनो पुलिस को सौंप दिया है। भरनो पुलिस ने शनिवार को आरोपी को जेल (Jial) भेज दिया।