गिरिडीह: पिछले वर्ष पचम्बा थाना क्षेत्र से एक नाबालिक को भगाने वाला युवक को पचम्बा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है पिछले वर्ष बिरनी थाना क्षेत्र के करमाटांड़ निवासी प्रकाश मण्डल का पुत्र बबलू मंडल पचम्बा थाना के रानीखावा की एक नाबालिक युवती को लेकर फरार हो गया था।
जिसके बाद युवती के पिता ने पचम्बा थाना में आवेदन देकर अपनी बेटी को भगाने का आरोप लगाया था।
पचम्बा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मुंबई से युवती को बरामद किया था, उस समय बबलू मंडल पुलिस आने की खबर पाकर फरार हो गया था।
युवती को पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया, इधर पचम्बा पुलिस लगातार बबलू मंडल की तलाश में जुटी थी।