Youth arrested for sexually exploiting woman : कोडरमा थाना अंतर्गत मेघातरी दिबौर में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने कोडरमा थाना में एक आवेदन दिया है। दिए आवेदन में आराेपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
कोडरमा थाना कांड संख्या 67/25 में पीड़िता ने उसी गांव के सूरज कुमार पर शादी का झांसे में लेकर करीब दाे साल से ज्यादा तक यौन शोषण का आरोप लगाया है।
कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पीड़िता के दिए गए आवेदन के आधार पर आराेपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।