दुमका: नाबालिग के अपहरण के आरोप में अजय राणा को शिकारीपाड़ा पुलिस अपहरणकर्त्ता को गिरफ्तार कर गुरूवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी जबरदहा गांव का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार पाकुड़ जिला के महेशपुर थाना क्षेत्र के नाबालिग लड़की के पिता ने बताया कि मेरी नाबालिग पुत्री को 17 जुलाई को अजय राणा ने उसके घर से ही बेटी को बहला-फुसलाकर शिकारीपाड़ा ले आया था।
नाबालिक के पिता के लिखित आवेदन पर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए अजय राणा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।